जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अपने संभाग प्रभारियों और जिला प्रभारियों की सहायता के लिए पर्यवेक्षक बना दिए हैं. ज्यादातर पर्यवेक्षक अपने जिलों में पहुंच भी गए हैं. वहीं, बाकी बचे पर्यवेक्षक आज अपने जिलों में पहुंच जाएंगे, लेकिन कांग्रेस के एक पर्यवेक्षक के साथ हुई घटना हर किसी को चौंका रही है.
इधर, टिकट बंटवारे के लिए फीडबैक ले रहे थे कांग्रेस नेता, उधर घर से बाइक उड़ा ले गए चोर - राजस्थान कांग्रेस समाचार
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अपने संभाग प्रभारियों और जिला प्रभारियों की सहायता के लिए पर्यवेक्षक बना दिए हैं. ज्यादातर पर्यवेक्षक अपने जिलों में पहुंच भी गए हैं. वहीं, बाकी बचे पर्यवेक्षक आज अपने जिलों में पहुंच जाएंगे, लेकिन कांग्रेस के एक पर्यवेक्षक के साथ हुई घटना हर किसी को चौंका रही है.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल का जयपुर दौरा, सीएम गहलोत से करेंगे मुलाकात
दरअसल, जयपुर के कांग्रेस नेता सादिक चौहान को टोंक जिले में आने वाली उनियारा नगर पालिका के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वह टिकट वितरण के लिए फीडबैक लेने के लिए मंगलवार को ही उनियारा पहुंच गए, लेकिन इधर वह उनियारा में किसे टिकट दिया जाए इसका फीडबैक ले रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर जयपुर स्थित उनके आवास से चोर उनके घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को उड़ा ले गए. ऐसे में कांग्रेस नेता की बाइक चोरी अपने आप में चोरों के हौसले बता रही है कि वह कितने बढ़ गए हैं और वह खुलेआम इस तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.