राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ध्यान दें! पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

राजस्थान में हर दिन मौसम का अलग रंग देखने को मिल रहा है. दिन में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर होते हैं, वहीं रात को तेज ठंडी हवाएं भी चलने लगती हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 नवंबर तक मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, मौसम विभाग की चेतावनी, weather Department warning,

By

Published : Nov 25, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 11:54 AM IST

जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. बता दें कि जहां दिन का तापमान औसतन 24 से 26 डिग्री के बीच में बना रहता है, तो वहीं रात का तापमान गिरकर 14 से 16 डिग्री के बीच में आ जाता है.

प्रदेश में आगामी दिनों में तेज हवाओं के साथ हो सकती ओलावृष्टि

न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 12 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. बीते दिनों सीकर सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं सबसे गर्म शहर की बात करें तो सबसे गर्म शहर कोटा है. मौसम विभाग के अनुसार कोटा में दिन का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : Special: गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू हुए Affordable Housing Project को लगा 'ग्रहण', महज 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा

मौसम विभाग ने जारी की इन जिलों में चेतावनी

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, जयपुर में आगमी 24 घंटे के लिए मेघ गर्जन के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के झुंझुनू ,सीकर में 27 नवंबर तक के लिए मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details