राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

जयपुर के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से घना कोहरा छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं, शीत लहर का प्रकोप भी आमजन को सता रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के अंतर्गत 4 संभाग के कई जिलों के अंतर्गत घने कोहरे छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

By

Published : Jan 19, 2021, 7:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही वहीं दिन के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चित्तौड़ और उदयपुर में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन दोनों शहरों में सर्वाधिक तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया है. उदयपुर के तापमान में मंगलवार को करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजधानी में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई और तापमान बढ़कर 23 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर के अंतर्गत घना कोहरा सुबह से छाया रहा है और घना कोहरा छाए रहने की वजह से बीकानेर और जैसलमेर के अंतर्गत सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर के अंतर्गत दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अंतर्गत भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में भी घना कोहरा आज दर्ज किया गया है.

पढ़ें:जयपुरः गहलोत कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी , विधानसभा सत्र की तारीख के साथ कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग की ओर से जैसलमेर, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आगामी 48 घंटों की बात की जाए तो आगामी 48 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और मौसम भी शुष्क बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details