जयपुर. अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद पर सुनवाई 17 अगस्त को तय की है. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने 10 अगस्त को परिवाद पेश किया था, जिसे कोर्ट ने रिपोर्ट के लिए 11 अगस्त को रखा था.
परिवाद में अधिवक्ता दिनेश पाठक ने बताया कि दिल्ली के कैंट एरिया में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के बाद राहुल गांधी ने पीड़िता की मां के साथ मुलाकात की थी. राहुल गांधी के ट्वीटर अकाउंट पर इस मुलाकात की फोटो को 4 अगस्त को अपलोड किया गया था, जिसके चलते पीड़िता और उसके परिवार की पहचान सार्वजनिक हो गई.