राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में रविवार से शुरू होगी 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19', इन नंबरों पर कॉल करके बता सकते हैं समस्या

राजस्थान में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जायेगी. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर कोरोना संबंधित समस्या बता सकता है. हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है.

health minister help desk covid-19,  health minister raghu sharma
राजस्थान में रविवार से शुरू होगी 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19'

By

Published : Apr 25, 2021, 1:53 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच चिकित्सा विभाग की ओर से 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क' की शुरुआत की जा रही है. जहां आमजन कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं की जानकारी चिकित्सा विभाग को दे सकते हैं और इस हेल्प डेस्क द्वारा तुरंत समस्या का निवारण किया जाएगा. प्रदेश में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जाएगी.

पढे़ं- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है. हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में किया जाएगा. जन स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 15,355 नए मामले सामने आए, तो वहीं रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 4,98,628 पर पहुंच गया है तो वहीं अब तक 3527 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details