जयपुर. भारत सरकार की ईएसआई स्कीम के 68 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल और ईएसआई रीजनल ऑफिस की ओर से अलग-अलग स्थानों पर हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किए गए. जिसके तहत कनोडिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच की गई. साथ ही छात्राओं को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.
इस मौके पर ईएसआई अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि ईएसआई स्कीम के 68 साल पूरे होने के मौके पर राजस्थान में 100 से अधिक स्थानों पर हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत जयपुर के कनोडिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में भी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. जहां कॉलेज के स्टाफ और अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की जांच जैसे ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर, आई चेक अप के साथ-साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है. इसके अलावा कैंप के दौरान आने वाले लोगों को ईएसआई योजना के तहत भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है.