राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी हलचल: एयरपोर्ट से सीधे CM आवास पहुंचे माकन, गहलोत और डोटासरा संग किया डिनर... राजस्थान को लेकर हुआ गहन विमर्श

राजस्थान के राजस्व मंत्री और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात सुर्खियों में है. उसके बाद कल रात कांग्रेस प्रभारी अजय माकन राजस्थान पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे CM आवास गए. वहां गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक इस रात्रिभोज के दौरान पार्टी को लेकर कई अहम बातें हुईं. इन सभी घटनाक्रमों को राजस्थान में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.

हरीश चौधरी की सोनिया गांधी से मुलाकात
हरीश चौधरी की सोनिया गांधी से मुलाकात

By

Published : Oct 27, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:21 AM IST

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं. पंजाब के प्रभारी और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पंजाब और राजस्थान के मसलों पर विस्तार से बात हुई है.

इस घटनाक्रम को राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य राजनीतिक मुद्दों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. हरीश चौधरी की सोनिया गांधी से मुलाकात के अलावा कल रात कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी राजस्थान के दौरे पर आए. वे रात करीब सवा 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें रिसीव किया. फिर वहीं से सीएम आवास डिनर के लिए पहुंच गए.

मुलाकात हुई, क्या बात हुई ?

हरीश चौधरी और सोनिया गांधी की मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीज पंजाब और राजस्थान के मौजूदा सियासी हालात पर बात हुई है. साथ ही राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल और संगठन के फेरबदल भी चर्चा के विषय में शामिल रहा है. हरीश चौधरी कांग्रेस आलाकमान से एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत पर पहले ही अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. वे राजस्थान में मंत्री पद से मुक्त होने की इच्छा भी जता चुके हैं. लेकिन सोनिया गांधी के साथ चर्चा में हरीश चौधरी ने इस बात को दोबारा नहीं उठाया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : BJP के इन स्टार प्रचारकों ने उपचुनाव से बनाई दूरी..राजे, माथुर और यादव की कमी इन नेताओं ने की दूर

अजय माकन आए, कहा- सभी कैंप एक, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी बुधवार (27 October 2021) रात जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर अजय माकन ने कहा कि राजस्थान में हो रहे दोनों उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी. सचिन पायलट को लेकर अजय माकन ने कहा कि राजस्थान में कोई कैंप नहीं है, सब एक हैं और मंत्रिमंडल विस्तार समेत अन्य सभी काम राजस्थान में जल्द ही कर लिए जाएंगे.

निम्बोल के पैतृक गांव जाएंगे माकन

अजय माकन कांग्रेस नेता मोहब्बत सिंह निम्बोल के निधन के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ आज जैतारण जाएंगे. जहां वे कांग्रेस नेता मोहब्बत सिंह निंबोल को श्रद्धांजलि देंगे. जैतारण से अजय माकन दोपहर करीब 12:30 बजे वापस जयपुर लौटेंगे. उसके बाद अजय माकन शाम 7:30 बजे तक जयपुर ही रहेंगे.

कहा जा रहा है कि इस दौरान अजय माकन कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे और संभवत है दिल्ली लौटने से पहले एक बार फिर उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हो. वैसे भी कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी के साथ अजय माकन की एआईसीसी में हुई बैठक के दौरान राजस्थान को लेकर भी चर्चा हुई थी. ऐसे में अजय माकन की राजस्थान यात्रा को पूरी तरीके से राजनीतिक यात्रा के तौर पर देखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details