जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच कई जगह कर्फ्यू है तो कही लॉकडाउन. ऐसे में कई लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ रहा है. लेकिन हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों का पेट भरने का जिम्मा संभाल रखा है. यही वजह है कि अब तक लाखों जरूरतमंदों का पेट भर चुके हैं.
हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने 23 मार्च को लॉकडाउन के शुरुआत से अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है. समिति प्रतिदिन लगभग 25 से 30000 जरूरतमंद लोगों को रोटी, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, चावल आदि भोजन वितरित कर रही है. समिति के 200 कार्यकर्ताओं की टीम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जनसेवा के कार्य में लगी रहती है.
ये पढ़ें:राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार हो रहे 20 से 30 साल की उम्र के युवाः रिपोर्ट
समिति के पदाधिकारी द्वारा जयपुर के विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, हरमाड़ा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, रामपुरा, सरना डूंगर, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, सिरसी रोड, खातीपुरा, पुरानी बस्ती संगीत कई स्थानों पर समिति भोजन पहुंचा रही है. उनका सपना है कि कोई भी कोरोना की जंग में भूखा ना सोए.