राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दलित युवकों को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा से सड़क तक घेरेंगे सरकार को : बेनीवाल

नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल शनिवार को सूरत के दौरे पर रहे. उन्होंने वहां नागौर और बाड़मेर में दलित युवकों की मारपीट मामले में गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार दलितों के मुद्दों और उन पर होने वाले अत्याचारों के बारे में गंभीर नहीं है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
हनुमान बेनीवाल का बयान

By

Published : Feb 22, 2020, 11:23 PM IST

सूरत/जयपुर.राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को सूरत का दौरे पर रहे. नागौर में एक दलित युवक की निर्मम मारपीट के मामले में उन्होंने गहलोत सरकार की विधानसभा और सड़क पर घेराबंदी की बात कही. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार दलितों के लिए चिंतित है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस दलितों के मुद्दों और उन पर होने वाले अत्याचारों के बारे में गंभीर नहीं है.

हनुमान बेनीवाल का बयान

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया. बता दें कि हाल ही में बाड़मेर में मुस्लिम युवाओं की भी नागौर में एक दलित युवक की निर्मम हत्या के बाद बेरहमी से मारपीट की गई है. बेनीवाल ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था की निन्दा करते हुए कहा कि कहा कि सूरत से राजस्थान पहुंचने के बाद वह और उनकी पार्टी दलित युवाओं की मारपीट के मामले में विधानसभा से सड़क तक सरकार को घेरेंगे.

पढ़ेंःबाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात

बेनीवाल के साथ कहा कि 'भले ही केंद्र में मोदी सरकार दलित समाज के लिए चिंतित है, राजस्थान में पार्टी को दलितों की चिंता नहीं है और यही कारण है कि दलित युवाओं की हत्या के बाद भी भाजपा न्याय के लिए सुस्त दिख रही है'. हालांकि, हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी की शैली और उनके बहुप्रचारित सीएए कानून की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details