सूरत/जयपुर.राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को सूरत का दौरे पर रहे. नागौर में एक दलित युवक की निर्मम मारपीट के मामले में उन्होंने गहलोत सरकार की विधानसभा और सड़क पर घेराबंदी की बात कही. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार दलितों के लिए चिंतित है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस दलितों के मुद्दों और उन पर होने वाले अत्याचारों के बारे में गंभीर नहीं है.
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया. बता दें कि हाल ही में बाड़मेर में मुस्लिम युवाओं की भी नागौर में एक दलित युवक की निर्मम हत्या के बाद बेरहमी से मारपीट की गई है. बेनीवाल ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था की निन्दा करते हुए कहा कि कहा कि सूरत से राजस्थान पहुंचने के बाद वह और उनकी पार्टी दलित युवाओं की मारपीट के मामले में विधानसभा से सड़क तक सरकार को घेरेंगे.