जयपुर.पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 3 सीटें और लोकसभा चुनाव में एक सीट पर अपना विजय पताका लहराने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) की स्थिति हाल ही में हुए 6 नगर निगम चुनाव में बेहद खराब रही. आलम ये रहा कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी का एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया. यह स्थिति तब है जब राष्ट्रीय स्तर पर आरएलपी और बीजेपी का गठबंधन है.
6 में से तीन नगर निगमों में उतारे थे प्रत्याशी
हाल ही में संपन्न हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगमों के चुनावों में आरएलपी ने जोधपुर कि दोनों नगर निगम और जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में अपने प्रत्याशी उतारे थे. आरएलपी ने सबसे अधिक 21 प्रत्याशी जोधपुर में उतारे. इसमें जोधपुर दक्षिण में 15 और जोधपुर उत्तर में 6 प्रत्याशियों का उतारा गया. इसी तरह जयपुर में 11 प्रत्याशियों को अलग-अलग वार्डों से शहरी सरकार के चुनाव में खड़ा किया.
जोधपुर और जयपुर में कहीं भी आरएलपी का खाता नहीं खुला. हालांकि जोधपुर में 4 वार्ड ऐसे रहे जहां आरएलपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे लेकिन दूसरे वार्डों में आरएलपी के प्रत्याशियों की हालत बहुत खराब रही. जयपुर के तो कुछ वार्डों में आरएलपी प्रत्याशियों को निर्दलीय से भी कम वोट मिले.