जयपुर. देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब उसकी जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं. इस कड़ी में अब नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोना जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल लोकसभा के मानसून सत्र से पहले संसद परिसर में बेनीवाल की हुई कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इसके बाद जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कराई गई दोबारा कोरोना की जांच में बेनीवाल कोरोना नेगेटिव पाए गए.
लोकसभा परिसर में हुई कोरोना की जांच पर पॉजिटिव पाए जाने के जानकारी बेनीवाल को फोन के जरिए दी गई. जिसके चलते वह सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन जब जयपुर में ही उन्होंने एसएमएस कॉलेज में अपनी कोरोना की जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल के कार्यालय से पत्रकार वार्ता के लिए कुछ पत्रकारों को मैसेज भी भेजे गए, लेकिन बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. लिहाजा हनुमान बेनीवाल ने प्रेसवार्ता कर इस मामले को तो नहीं उठाया, लेकिन अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर बयान जारी करने के साथ ही संसद परिसर में हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट और जयपुर में कराई गई और उनकी जांच की रिपोर्ट जरूर वायरल कर दी.
हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए लिखा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और अब तक कराई गई उनकी तीनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है. बता दें कि पूर्व में हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे, तब उन्होंने जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में अपना उपचार कराया, उसके बाद नेगेटिव आने के बाद वह कई दिनों तक अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन भी रहे थे.