राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं

कोरोना के संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों और लोगों की सहायता के लिए जारी किए गए अफसरों के नंबर को लेकर हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि मदद के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं, उनमें से अधिकतर अधिकारी तो फोन उठाते ही नहीं हैं.

jaipur news, Hanuman Beniwal attacked government, numbers released to help migrant
हनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा

By

Published : Apr 26, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर.कोरोना के संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों और लोगों की सहायता के लिए जारी किए गए अफसरों के नंबर को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि मदद के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं, उनमें से अधिकतर अधिकारी तो फोन उठाते ही नहीं हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया.

वहीं बेनीवाल के राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रवासी राजस्थानियों को घर लाओ नामक पीटर पर डिजिटल अभियान तक चला डाला है. बेनीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट के जरिए यह भी कहा कि मार्च में संबंधित एसडीएम के माध्यम से प्रवासियों की सूचना सरकार द्वारा संकलित की गई थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य है, जो सूचना प्रशासन के पास मौजूद है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार

बेनीवाल डिजिटल अभियान के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रार्थना की कि वे मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्रवासी प्रदेशवासियों को सरकार के स्तर पर राजस्थान लाएं और इस संबंध में बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ध्यान भी आकर्षित किया है, ताकि इसमें केंद्र सरकार की मदद भी प्रदेश सरकार को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details