जयपुर.कोरोना के संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों और लोगों की सहायता के लिए जारी किए गए अफसरों के नंबर को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि मदद के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं, उनमें से अधिकतर अधिकारी तो फोन उठाते ही नहीं हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया.
वहीं बेनीवाल के राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रवासी राजस्थानियों को घर लाओ नामक पीटर पर डिजिटल अभियान तक चला डाला है. बेनीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट के जरिए यह भी कहा कि मार्च में संबंधित एसडीएम के माध्यम से प्रवासियों की सूचना सरकार द्वारा संकलित की गई थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य है, जो सूचना प्रशासन के पास मौजूद है.