अलवर. पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बोल एक बार फिर से बिगड़ गए. उन्होंने इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू नहीं है. राहुल गांधी हिंदू धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. देशभर में मायावती और अखिलेश यादव सभी खुद को हिंदू बता रहे हैं.
आहूजा ने कहा कि गहलोत राज में महंगाई चरम पर है. गहलोत राज में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि अलवर जिले में 16 दिसंबर को भाजपा की जन आक्रोश रैली होगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.
पढ़ें-Gyandev Ahuja on BJP Jan Aakrosh Rally: ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- भाजपा की रैली भ्रष्टाचार और अलवर में बढ़ते क्राइम के खिलाफ होगी
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि सबसे ज्यादा महंगाई राजस्थान में है. लेकिन गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा है. यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चलते देश भर में मायावती और अखिलेश यादव सभी खुद को हिंदू बता रहे हैं. मंदिरों में जा रहे हैं. कांग्रेस नेता भी खुद को हिंदू साबित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को हिंदू धर्म के बारे में जानकारी नहीं है.
आहूजा बोले, अलवर की रैली यादगार होगी
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भाजपा रैली कर रही है. इसका मतलब साफ है बड़ा बदलाव आने वाला है. कांग्रेस खुद पर दबाव महसूस कर रही है. रैली के बारे में जानकारी देते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा की अलवर की रैली यादगार (Gyandev Ahuja on BJP Jan Aakrosh Rally) रहेगी. इसमें 10 हजार के आसपास लोगों के जुटने की उम्मीद है. जन समर्थन भाजपा को मिल रहा है.