जयपुर.डूंगरपुर में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की ओर से हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर सियासत गरम है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भले ही इस आंदोलन का समर्थन करते हों, लेकिन प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया इसके विरोध में हैं. यही कारण है कि कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हिंसक आंदोलन करने वाले और हिंसा भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है.
कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि टीएसपी क्षेत्र में शिक्षक भर्ती के पदों पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग पर चल रहा यह आंदोलन बीते 2 दिनों से हिंसक रूप ले लिया है. कटारिया ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का सबको अधिकार है, लेकिन वो हिंसक हो और उससे आमजन को परेशानी और नुकसान हो तो उसे रोकना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है.