जयपुर.उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि यदि कांग्रेस को बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी आलाकमान यहां के मुख्यमंत्री के क्रियाकलापों पर भी चिंतन करे. कटारिया ने कहा कि इस मुख्यमंत्री के राज में राजस्थान सुरक्षित है या नहीं, इस बात पर भी कांग्रेस नेताओं को चिंतन करना (Gulab Chand Kataria suggestions to Congress) चाहिए.
कटारिया ने रविवार को एक बयान जारी कर यह बात कही. कटारिया बोले कि इस देश में 70 में से 54 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी आज देश के 2 राज्यों तक ही सिमट कर रह गई है. ऐसे में पार्टी को चिंतन करना बेहद जरूरी था. इसलिए उस उदयपुर और मेवाड़ की धरती को चुना जो देश प्रेम सिखाती है, लेकिन कांग्रेस यह सीख पाएगी या नहीं यह तो भविष्य ही बताएगा. कटारिया ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. स्कूल और थानों में ही बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि सरकार के कलेक्टर और एसपी ही रिश्वत लेते ट्रैप होने लगे हैं. ऐसे में प्रदेश में सरकार चल रही है, क्या मजाक चल रहा है, पता नहीं चलता.