राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर हिंसा को लेकर डोटासरा ने साधा निशाना, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में देश में हिटलरशाही हावी - Jaipur News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हिटलरशाही वापस लौट रही है.

Govind Singh Dotasra, Jaipur News
डोटासरा का जुबानी हमला

By

Published : Oct 5, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर. लखीमपुर हिंसा को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में हिटलरशाही वापस लौट रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की सुध लेने जा रही प्रियंका गांधी को हाउस अरेस्ट किया गया और ऐसी जगह कैद किया गया जहां न सफाई है, न पानी और न ही शौचालय की व्यवस्था है.

पढ़ें- जयपुर नहीं आएंगे पंजाब के CM चन्नी, खराब सेहत का हवाला दे रद्द किया दौरा

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रियंका गांधी को हाउस एरेस्ट करने के मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा लखीमपुर में किसानों के साथ जो हिंसा हुई है, वैसी पहले कभी नहीं हुई. केंद्र सरकार जो हिटलर शाही कर रही है वह देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और इनको सबक सिखाएगा. किसानों की जो हत्या की गई है वह बड़ा ही अन्याय पूर्ण है. ऐसी परिस्थिति में नरेंद्र मोदी घूम रहे हैं, जश्न मना रहे हैं और रैलियां निकाल रहे हैं.

डोटासरा का जुबानी हमला

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बेटा कार से किसानों की हत्या करता है और हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसानों के साथ जैसे को तैसा जैसा व्यवहार किया जाए. किसानों पर लठ बरसाया जाए. इससे ज्यादा ये क्या अन्याय करेंगे. प्रियंका गांधी जब किसानों की सुध लेने जा रही थी तो बिना किसी अरेस्ट वारंट के उन्हें रोका गया और गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को ऐसी जगह कैद किया गया जहां पानी, बिजली, सफाई और शौचालय की व्यवस्था नहीं थी.

डोटासरा ने कहा कि आज देश में इससे बड़ी कोई अराजकता नहीं हो सकती. किसानों के वोटों से बनने वाले लोग किसानों की आवाज नहीं सुन रहे और जो आवाज सुनने की कोशिश करते हैं उन्हें जेल में डाला जा रहा है. इसका बदला जरूर देश की जनता लेगी.

सीएमआर में होने वाले कार्यक्रम और पंजाब के सीएम के दौरे को लेकर कहा कि जब किसान की मौत हो रही है तो हम श्रद्धांजलि सभा करें या कोई अन्य कार्यक्रम. इसलिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि न कोई कार्यक्रम होगा, न कोई लंच होगा और न ही कोई मीटिंग होगी. जब तक किसानों की आवाज नहीं सुनी जाती, किसानों पर हिंसा करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती और केंद्रीय मंत्री को हटाया नहीं जाता तब तक कांग्रेस का यह आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 5, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details