जयपुर.प्रदेश में राज्यपाल कलराज मिश्र ने दो विश्वविद्यालय में नए कुलपतियों की नियुक्ति की है. राजभवन की ओर से जारी आदेशों में राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रो. राजीव जैन नए कुलपति होंगे. वहीं सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भागीरथ सिंह को कुलपति नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, प्रो. राजीव जैन कोटा विश्वविद्यालय में वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के अधीन हैं. साथ ही सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रोफेसर भागीरथ सिंह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति रह चुके हैं.
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्रा ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान भी इस बात के संकेत दे दिए थे, कि विश्वविद्यालयों में खाली बड़े कुलपतियों के पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी. जिसके बाद प्रेस वार्ता के कुछ ही मिनट बाद इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है.