राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 27, 2021, 8:32 PM IST

ETV Bharat / city

सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान दें: रामलाल शर्मा

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान दें.

Remdesivir Injection,  Ramlal Sharma targeted Congress
रामलाल शर्मा

जयपुर.भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार पर आमजन को रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विगत 10 दिन में सरकार व्यवस्था करने हेतु एक के बाद एक आदेश निकाल रही है, लेकिन आम जनता को इससे राहत नहीं मिल पा रही है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार ने पहला आदेश निकाला कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अस्पतालों की जो डिमांड आएगी, सचिव स्तर के अधिकारियों के निर्देशन के बाद उन अस्पतालों के अंदर इंजेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर आदेश निकाला कि अस्पताल रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्पादन करने वाली कंपनियों से सीधे निवेदन भेज कर मंगवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इसके बाद सरकार ने एक और आदेश निकाला, जिसके तहत सीएमएचओ के स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भेजी जाएगी और फिर वहां से अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके बाद सरकार ने एक आदेश और निकाला, इस आदेश के तहत सीएमएचओ स्तर पर नहीं जॉइंट निदेशक के निर्देशन की मांग पर व्यवस्था की जाएगी.

रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 4 दिनों से सरकार दावा कर रही है कि हमने 1100 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का काम जयपुर के अंदर किया है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार उन मरीजों की लिस्ट जारी कर सकती है, जिनके लिए उन्होंने इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है.

पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन बढ़ी, टैंकर्स में लगाए गए GPS

शर्मा ने कहा कि हकीकत यह है कि सरकार के पास कोई संसाधन नहीं है. सरकार सिर्फ गुमराह करने के लिए स्टेटमेंट जारी कर रही है, बाकी इसके अलावा सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को जो हकीकत है उसको स्वीकार करना चाहिए और हकीकत स्वीकार करने के बाद सरकार क्या वैकल्पिक व्यवस्था कर सकती है उसके ऊपर यदि ज्यादा ध्यान देगी तो राजस्थान की जनता के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details