राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी - Jaipur gold prices rise

ऐसे में रविवार को एक बार फिर जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. इसमें सोने की कीमत में 100 रुपये की तेजी और चांदी की कीमत 200 रुपये की कमी देखने को मिली है. वही सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि 14 जनवरी बाद ही सोने और चांदी की बिक्री में तेजी देखनी को मिलेगी.

जयपुर चांदी दाम बढ़े,  Jaipur news
सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

By

Published : Dec 23, 2019, 3:12 AM IST

जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. ऐसे में राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार ने रविवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किया गया . इसमें लगातार सोने के दाम में तेजी देखने को मिली. सर्राफा बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी, वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपए की कमी देखने को मिली.

बता दें कि बीते दिन राजधानी में सोने की कीमत 39200 रुपए थी. जिसके बाद रविवार को सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी आई और सोने की कीमत गिरकर 39300 रुपये हो गई. वहीं बात करें चांदी की कीमत में तो चांदी की कीमत में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं..

बीते दिन राजधानी में चांदी की कीमत 47500 रुपए थी. इसके बाद चांदी की कीमत में 200 रुपये की कमी आई और चांदी की कीमत गिरकर 47300 रुपए हो गई. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की तो 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है . ऐसे में रविवार से राजधानी जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 36000 रुपये है, जबकि बीते दिन 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 35700 रुपये थी.

सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि इस समय शादियों का सीजन खत्म हो गया है. इससे इन धातुओं की बिक्री में में कमी आई है. वहीं, अब एक महीने के लिए मलमास शुरू हो गया. इसके बाद इन धातुओं की बिक्री में भी कमी देखी गई है. कारोबारियों का मानना है कि अब 14 जनवरी बाद ही इन धातुओं की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details