जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना के गंभीर मरीजों को आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक इंजेक्शन टोसिलीजूमेब और प्लाज्मा थेरेपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 40 हजार की कीमत का यह इंजेक्शन गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर है. ऐसे में, स्वास्थ्य विभाग किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए इस इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी नहीं आने देगा और राज्य सरकार इसके लिए तुरन्त पर्याप्त धनराशि स्वीकृत करेगी.
गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी तथा टोसिलीजूमेब इंजेक्शन से कोरोना के गंभीर मरीज की जान बच सकती है. जिसका सफल प्रयोग एसएमएस अस्पताल में किया जा चुका है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसएमएस अस्पताल के साथ-साथ प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों और जिलों चिकित्सालयों में भी जरूरत के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी और जीवन रक्षक इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें:RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव
गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के लिए प्रदेश के सभी नागरिकों का जीवन कीमती है और कोरोना से जनहानि को बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है, वहां स्थानीय चिकित्सकों की मदद के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टरों को भेजा जाए, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही, निजी अस्पतालों में जांच अथवा इलाज के लिए भर्ती होने वाले कोरोना के मरीजों की जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा भी नियमित एवं सघन निगरानी की जाए.
प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहन अभियान चलाएं
मुख्यमंत्री ने कोरोना के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने और उसके लिए प्रदेशभर में प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को हेल्थ प्रोटोकाॅल के अनुसार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए रक्तदान की तर्ज पर अभियान चलाकर प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से ऐसा प्रबधंन करने को कहा कि थेरेपी के लिए जितने प्लाज्मा की आवश्यकता है, वह हमारे बैंक में मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि जयपुर के साथ-साथ जोधपुर और कोटा में प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है.