राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'अमरिंदर बुरा न मानें, गहलोत कांग्रेस के बड़े नेता...दे सकते हैं अपने साथी नेता को सलाह'

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दी सलाह रास नहीं आई. जिसमें उन्होंने अमरिंदर सिंह को पार्टी के साथ खड़े रहने और पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही थी. इस सलाह पर कैप्टन ने भी गहलोत को नसीहत दे डाली है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अपने सीएम का समर्थन किया है.

ashok gehlot amarinder singh
अमरिंदर सिंह अशोक गहलोत

By

Published : Sep 24, 2021, 9:26 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत की नसीहत पर अमरिंदर सिंह ने भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को साफ कहा कि वह पंजाब के बारे में नहीं जानते, उन्हें राजस्थान की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. अब राजस्थान से जुड़े कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए कहा है कि बराबर के लीडर और सीनियर लीडर आपस में एक दूसरे को हमेशा सलाह देने का काम कांग्रेस पार्टी में करते आए हैं.

राजस्थान कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि जहां तक अमरिंदर सिंह की राजस्थान में चल रही समस्याओं की बात है तो राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है, क्योंकि कांग्रेस की पूरी लीडरशिप राजस्थान में एकजुट है. सेन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की मजबूती का उदाहरण यही है कि बीजेपी के बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी भाजपा सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुई.

क्या कहते हैं राजेंद्र सेन

सेन ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अंदर से एक हैं, इसमे चाहे वह वरिष्ठ नेता हों या चाहे कार्यकर्ता. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सीनियर लीडर हैं और उनके नेतृत्व को राजस्थान में हर कोई स्वीकार करता है.

पढ़ें :मुझे उम्मीद है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो : CM गहलोत

पढ़ें :राजस्थान में राजनीतिक बदलाव के संकेत ! पायलट ने 8 दिन में दोबारा की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात...मंत्रियों की भी दिल्ली दौड़ शुरू

ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक ने आगे कहा कि राजस्थान में किसी तरीके की कोई तकलीफ नहीं है. वहीं, अमरिंदर सिंह की राजस्थान पर ध्यान देने की बात पर उन्होंने कहा कि सलाह देना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में जब कोई दिक्कत ही नहीं है तो फिर सलाह किस बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details