राजस्थान

rajasthan

डंके की चोट पर कह सकता हूं, गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है: वासुदेव देवनानी

By

Published : Nov 20, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 6:25 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. देवनानी ने दावे से कहा कि गहलोत सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों में जिस तरह से असंतोष पनप रहा है, उस हिसाब से गहलोत सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है.

Vasudev Devnani targeted the Gehlot government, Rajasthan BJP News
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी

जयपुर. प्रदेश में कुछ महीनों पहले आया सियासी संकट भले ही थम गया हो, लेकिन नेताओं की बयानबाजी से सूबे में सियासी उबाल जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश गहलोत सरकार के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा कि सरकार 3 महीने में भी जा सकती है और 7 महीने में भी, लेकिन मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं प्रदेश की गहलोत सरकार 5 साल नहीं चलेगी.

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हो सकता है कि ये सरकार 3 महीने में भी गिर जाए, 5 महीने में भी और 7 महीने में भी, लेकिन इतना तय है कि यह सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी. देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल इनकी पार्टी में केंद्र और राज्य स्तर पर चल रहा है और जिस प्रकार से कांग्रेस विधायकों में असंतोष है, यह सरकार कभी भी गिर सकती है. देवनानी ने कहा कि कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम की टिप्पणी और उस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार करना यह साबित करता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिल रही है.

देवनानी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें-Exclusive : मैं भविष्यवक्ता तो नहीं...लेकिन कांग्रेस जल्द ही राजस्थान से भी जाने वाली है : कटारिया

बता दें, इससे पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि मैं भविष्यवक्ता तो नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि मौजूदा गहलोत सरकार 6 महीने से पहले ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के भीतर जो लावा गरम हो रहा है, वह कभी भी फूटकर बाहर आ सकता है. इसके बाद जैसे ही संख्या गणित का समीकरण बैठेगा, यह सरकार गिर जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details