जयपुर. प्रदेश में कुछ महीनों पहले आया सियासी संकट भले ही थम गया हो, लेकिन नेताओं की बयानबाजी से सूबे में सियासी उबाल जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश गहलोत सरकार के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा कि सरकार 3 महीने में भी जा सकती है और 7 महीने में भी, लेकिन मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं प्रदेश की गहलोत सरकार 5 साल नहीं चलेगी.
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हो सकता है कि ये सरकार 3 महीने में भी गिर जाए, 5 महीने में भी और 7 महीने में भी, लेकिन इतना तय है कि यह सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी. देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल इनकी पार्टी में केंद्र और राज्य स्तर पर चल रहा है और जिस प्रकार से कांग्रेस विधायकों में असंतोष है, यह सरकार कभी भी गिर सकती है. देवनानी ने कहा कि कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम की टिप्पणी और उस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार करना यह साबित करता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिल रही है.