जयपुर. लंबे समय बाद एक फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक साथ हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. इनके साथ प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए चारों की एक साथ हेलीकॉप्टर से रवाना होते हुए फोटो पोस्ट की. इस फोटो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस एकजुट है और इस एकजुटता के साथ ही दोनों उपचुनाव सीटों में पूरे दमखम के साथ प्रचार करेगी.
पढ़ें- Special : उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड चलेगा या उल्टा पड़ेगा दांव, यहां समझिये पूरा समीकरण
बता दें, वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है. नामांकन के साथ ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने चुनावी जनसभाएं भी रखी है. जनसभाओं में जयपुर से दोनों ही दलों के दिग्गज नेता विधानसभा क्षेत्रों में आकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.
इसको लेकर कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पार्टी की एकता दिखाने के लिए एक हेलीकॉप्टर में दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की जनसभा को संबोधित करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए. कांग्रेस के चारों नेता सुबह 9.20 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना हो गए. वे सुबह 11 बजे उदयपुर के वल्लभनगर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे.