राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला को जबरन उठाकर गैंगरेप का प्रयास, लोगों ने बचाया - jaipur news

जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ युवक महिला को जबरन उठाकर ले गए और गैंगरेप का प्रयास किया. लेकिन, महिला के चिल्लाने पर लोगों ने मौके पर पहुंच उसको बचा लिया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राह चलती महिला को जबरन उठाकर गैंगरेप का प्रयास

By

Published : Mar 20, 2020, 5:07 AM IST

जयपुर.राजधानी के आमेर थाना इलाके में जमवारामगढ़ रोड पर सीआरपीएफ बटालियन के पास एक राह चलती महिला को जबरन उठाकर गैंग रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर महिला को बचाया.

राह चलती महिला को जबरन उठाकर गैंगरेप का प्रयास
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक महिला गुरुवार देर शाम अपने भाई के साथ राशन की दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान जमवारामगढ़ रोड पर 3- 4 लोग महिला को जबरदस्ती उठाकर एक अलमारी फैक्ट्री में ले गए.

जिसपर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और महिला के भाई ने भी शोर मचाकर मदद के लिए पुकारा, तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. लोगों ने महिला को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. बदमाशों ने महिला के शरीर को जगह-जगह से नोचने का प्रयास किया.

ये पढे़ंःकोरोना वायरस संक्रमण से बचावः कोरोना फर्स्ट एड किट बांटकर लोगों को किया गया जागरुक

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आसपास के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस के साथ पीड़िता और उसके परिजन थाने पर पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी आमेर थाने पर पहुंचे और पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली.

पढ़ेंःकोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट, अलवर जंक्शन पर शुरू हुई Help desk

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है. साथ ही पीड़िता के पक्ष में लोगों ने थाने पर पहुंचकर घटना के खिलाफ आक्रोश जताया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़ित महिला राशन लेने दुकान गई थी. वापस आते समय सीआरपीएफ के पास एक फैक्ट्री से 5-6 लड़के आए और महिला को जबरदस्ती उठाकर फैक्ट्री में ले गए, जिसके बाद महिला के चिल्लाने पर लोग बचाने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details