राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud In Jaipur: ठगों ने मोबाइल पर एप डाउनलोड करवा खाते से निकाले 4 लाख

राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके (Bhankrota Thana Of Jaipur) से साइबर ठगी का एक और केस दर्ज हुआ है. यहां ठगों ने एक महिला के मोबाइल में रिमोट एप डाउनलोड (Remote App Download) करवा 4 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन करा लिया.

Cyber Fraud In Jaipur
ठगों ने मोबाइल पर एप डाउनलोड करवा खाते से निकाले 4 लाख

By

Published : Dec 15, 2021, 12:21 PM IST

जयपुर.भांकरोटा थाना इलाके (Bhankrota Thana Of Jaipur) का ये ऐसा मामला है जिसमें पीड़ित खुद फोन कर साइबर ठगी का शिकार (Mobile Banking App Fraud In jaipur) बन गई. इस संबंध में सिरसी रोड निवासी 32 वर्षीय आयुषी सोनगरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें लिखा है कि इंटरनेट बैंकिंग में आ रही एक समस्या का समाधान खोजते हुए वो इस जाल में फंस गई. आयुषी के मुताबिक उसने इंटरनेट पर संबंधित बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया. इस दौरान उसे एक मोबाइल नंबर हासिल हुआ. उस पर फोन कर उन्होंने अपनी इंटरनेट बैंकिंग में आ रही समस्या के बारे में जानकारी दी. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताकर समस्या हल करने का आश्वासन दिया.

एप्लीकेशन के जाल में फंसा पार किए 4 लाख

इसके बाद आयुषी को उसके मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आयुषी के मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों ने रिमोट मोड (Mobile Access On Remote Mode) पर ले लिया. इसके बाद साइबर ठगों ने आयुषी के खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 4 लाख रुपए की राशि अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर ली. ठगों ने कुछ देर में समस्या का समाधान हो जाने की बात कहकर फोन काट दिया.

पढ़ें- कोटा में फर्जी आदेश पर KV में छुट्टी : पैरंट्स ने किया ईमेल तो स्कूल में फर्जी आदेश पर छुट्टी कर दी गई, अब कहा- कल से फिर खुलेगा स्कूल

फोन काटने के बाद आयुषी को खाते से हुए 4 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन के मैसेज प्राप्त हुए. इस पर जब आयुषी ने फिर से उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद आयुषी ने भांकरोटा थाने (Bhankrota Thana Of Jaipur) पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

इसी प्रकार से साइबर ठगों ने सांगानेर स्थित गोकुलपुरी निवासी नेमीचंद जांगिड़ को भी अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए खाते से 70 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके संबंध में सांगानेर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.

पढ़ें-मोबाइल बैंकिंग एप से ठगी : पेमेंट सक्सेसफुली का स्क्रीन शॉट दिखाकर करता था ठगी..इलाहबाद का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

गूगल से ऐसे फैलाते हैं जाल

अक्सर लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर संबंधित कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. गूगल की यूजर जेनरेटेड कंटेट पॉलिसी के तहत, गूगल मैप्स या गूगल सर्च पर दी गई जानकारी एडिट की जा सकती है. ठग इस पॉलिसी का फायदा उठाते हुए वहां अपना फोन नंबर डाल देते हैं. जब कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है तो वे उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें चपत लगा देते हैं.

कैसे बचें

गूगल पर दी गई किसी भी जानकारी का यूज करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें. संभव हो तो कॉल करने की बजाय संबंधित कंपनी ऑफिस में जाकर ही अपनी समस्या की शिकायत करें. केवल कंपनी की ओर से दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. इसके लिए आप बैंक या संबंधित कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details