जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में ब्लैकमेल करके 14 साल के बच्चे से ठगी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठगों ने बच्चे से दोस्ती कर 14,000 रुपये ठग लिए. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोस्ती करके अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल किया, जिसके बाद 14,000 रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़ित बच्चे के पिता ने करधनी थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी ने लड़की बनकर नाबालिग बच्चे से दोस्ती की. फिर वीडियो कॉल करके फोटो लेने के बाद एडिट करके अश्लील फोटो तैयार कर लिया और ब्लैकमेल करके 14,000 रुपये ठग लिए. अश्लील फोटो वायरल करने का डर दिखाकर बच्चे से रुपए ठगे गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी की वारदात...
राजधानी जयपुर के बरकत नगर इलाके में स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरों ने एक स्कूल में परीक्षा देने आए छात्र की स्कूटी की डिक्की तोड़कर नकदी और सामान पार कर लिया. बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल से ट्रांजैक्शन कर लिया और कार्ड से शॉपिंग भी कर ली. पीड़ित ने बजाज नगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित आरपीएससी की परीक्षा देने स्कूल गई थी. स्कूल के बाहर स्कूटी को खड़ा किया था, जिसके बाद बदमाशों ने डिक्की तोड़कर सामान चोरी कर लिया. मोबाइल से पेटीएम का उपयोग करते हुए 34,000 रुपये भी निकाल लिए गए. वहीं, डेबिट कार्ड से 38,000 रुपये की खरीदारी कर ली गई. फिलहाल, बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने 1 साल पहले बर्थडे पार्टी में फायरिंग करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 1 साल पहले एक बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करके भाग गया था. फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. फायरिंग की घटना में एक युवक घायल भी हो गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें:होटल में रात गुजारने के बाद सुबह इस हाल में मिली गर्भवती प्रेमिका, रेल पटरी पर मिला प्रेमी का शव
5.75 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर की जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और आमेर थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 575 ग्राम स्मैक और 22,500 रुपये नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमिर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही स्मैक सप्लाई में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्मैक कहां से खरीद कर लाई जाती है और कहां कहां सप्लाई की जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.