राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करोड़ों की धोखाधड़ी में आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप

राजधानी जयपुर के रामगंज में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचे पीड़ित तो उन्हें पुलिस की बदसलूकी झेलनी पड़ी.

fraud case in jaipur, victim bothered by police

By

Published : Aug 3, 2019, 10:34 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने नगीने जवाहरात के व्यापार में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को करीब 25 पीड़ित रामगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस पर पीड़ितों को ही धमकाने का आरोप लगाया.

जानकारी के मुताबिक रामगंज थाने में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लगातार कई पीड़ित सामने आ रहे हैं और रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप

वहीं रामगंज थाने में पहुंचे पीड़ितों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर आने वाले पीड़ितों को पुलिस धमका रही है और उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही. दरअसल पूरा मामला नगीनो के व्यापार से जुड़ा हुआ है. जहां पर पीड़ितों ने आरोपी को नगीने का माल सप्लाई किया था और पीड़ितों का माल लेकर आरोपी गायब हो गया.

पढ़ें: राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है पंचायतों का परिसीमन: किरण माहेश्वरी

पीड़ितों के मुताबिक पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एजाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी के साथियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. जो पीड़ित अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे हैं उनसे भी पुलिस अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. ना तो रिपोर्ट ली जा रही है और ना ही पीड़ितो को सही तरीके से जवाब दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details