राजस्थान

rajasthan

नकबजनी की वारदाता का खुलासा...4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर पुलिस ने नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused arrested for theft in Jaipur) किया है. आरोपियों ने पूछताछ में 1 दर्जन से अधिक चोरियां कबूल की हैं.

Four accused arrested for theft in Jaipur
चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर.शहर में मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Four accused arrested for theft in Jaipur) किया है.

पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में जय सिंह शेखावत, रोहित सिंह, सोनू और माल खरीदने वाले जितेंद्र सिंह राजावत को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है. चोरी का माल लैपटॉप, डोंगल, एडेप्टर, पेनड्राइव, मोबाइल, बैग आदि सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूल की हैं.

पढ़ें.जोधपुर में युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान में की तोड़फोड़

30 मार्च को परिवादी दीपक कुमार ने मामला दर्ज कराया था कि विकास नगर स्थित गोदाम से बदमाश लाखों रुपए का सामान और नकदी चुराकर फरार हो गए थे. अज्ञात बदमाशों की तलाश में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को सूचना मिली कि यह सभी बदमाश झोटवाड़ा पुलिया के पास में बैठे हुए हैं और सामान को औने पौने दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. रात्रि के समय कॉलोनी में घूमकर दुकानों और मकानों की रेकी करते थे. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details