जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने नींदड में 78 बीघा भूमि के नामान्तरण में भ्रष्टाचार से जुडे मामले में पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश सालोदिया की ओर से पेश जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
जमानत अर्जी में कहा गया कि राजस्व मंडल के सदस्य हरीशंकर भारद्वाज ने भूमि नामान्तरण को लेकर आदेश जारी किए थे. याचिकाकर्ता उस समय मंडल में अध्यक्ष पद पर तैनात था. मामले में उसके समक्ष पत्रावली ट्रासफर के लिए प्रार्थना पत्र पेश करने के दौरान ही प्रकरण पर सदस्य ने सुनवाई पूरी कर ली थी.