जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है, लेकिन इससे पहले शनिवार को राजस्थान में सेवा सप्ताह शुरू किया गया. राजधानी जयपुर से सेवा सप्ताह की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मूक-बधिर विद्यालय में मूक-बधिर बच्चों के साथ की.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत बता दें कि राजे शनिवार को जयपुर के मूक-बधिर विद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने पहले वृक्षारोपण किया. उसके बाद मूक-बधिर बच्चों को संबोधित भी किया. इस दौरान राजे ने स्कूल के 22 कमरों के लिए 22 पंखे स्कूल को दिए तो वहीं स्कूल के बच्चों को फल भी वितरण किया.
यह भी पढे़ं : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
इस दौरान राजे ने कहा कि आज से 1 सप्ताह तक भाजपा सेवा सप्ताह बनाएगी, जो 20 सितंबर तक चलेगा. राजे ने कहा कि सेवा करना प्रधानमंत्री मोदी का हॉल मार्क है और जिस तरह से हम सब सेवा करते हैं दूसरों को भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से पहले यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं की सेवा करना सबसे बड़ा काम है. गरीबों दिव्यांगों की सेवा करने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता है. वहीं इस मौके पर सांसद राम चरण बोहरा ने मूक-बधिर बच्चों के स्कूल के लिए बस की घोषणा भी की.