राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग - राजस्थान न्यूज

बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर कल रात ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हमला किया गया था. अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया था. जिससे पूर्व विधायक को चोट आई है. पुलिस मामले में अब तक दो दर्जन संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Amrita Meghwal attacked, Jaipur news
पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला

By

Published : Nov 6, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 3:17 PM IST

जयपुर.ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृता मेघवाल नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूम कर वापस लौट रही थी. तभी ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया. जिसके चलते उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और कान में चोट लगने से खून बहने लगा. वहीं हमलावर गाड़ी पर पथराव करने के बाद मौके से फरार हो गए. इसके बाद अमृता मेघवाल ने नजदीकी अस्पताल पहुंच प्राथमिक उपचार करवाया और फिर ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है और बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें.भरतपुर नाबालिग कुकर्म मामला : आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को कोर्ट ने भेजा जेल..2 दिन की पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश के घर हुई थी पेशी

वहीं घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता भी ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे और घटनाक्रम को लेकर विरोध जताया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अमृता मेघवाल की कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी. ऐसे में युवकों ने अमृता मेघवाल की गाड़ी का पीछा कर पथराव करने की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

दो दर्जन संदिग्धों से पूछताछ

पुलिस अब तक 2 दर्जन से भी अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर तक लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है. कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें.पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद फायरिंग, पिता पुत्र की मौत...एक अन्य घायल

बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी सीएसटी और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम

बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल की कार पर पथराव कर घायल करने वाले बदमाशों का सुराग लगाने के लिए अब सृष्टि और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट जुट गई है. पूरे घटनाक्रम को लेकर अमृता मेघवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को चार संदिग्ध युवकों की फोटो भी उपलब्ध करवाई है और उसी फोटो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर तक अमृता मेघवाल की कार के इर्द-गिर्द जितने भी दोपहिया वाहन सीसीटीवी फुटेज में चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन सभी के नंबर कैप्चर करने का प्रयास किया जा रहा है. वाहनों के नंबर मिलने के बाद उन नंबरों के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

कहासुनी के बाद हुआ पूर्व विधायक पर हमला

पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचकर जो शिकायत दी है उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि मेघवाल अपने परिवार के साथ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घूम रहीं थीं. इसी दौरान वहां पर कुछ युवक फब्तियां कसते और कमेंट करते हुए नजर आए, जिन्हें अमृता मेघवाल ने टोका था. इसी दौरान अमृता मेघवाल और युवकों के बीच में कहासुनी भी हो गई. उसके बाद अमृता मेघवाल अपनी कार में सवार होकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से वापस लौटने लगीं तभी ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर के पास बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने कार पर पत्थर से हमला कर दिया. इसके चलते मेघवाल के कान पर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

Last Updated : Nov 7, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details