राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर और जमवारामगढ़ में रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क बांटी राशन सामग्री

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने की वजह से गरीब, बेसहारा और मजदूरों के लिए खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई है. ऐसी मुसीबत की घड़ी में कई सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों की ओर से गरीब, बेसहारा और मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है.

jaipur news, distribute food , rajasthan news,, corona virus, rajasthan lock down
बेसहारा लोगों को निशुल्क बांटी राशन सामग्री

By

Published : Mar 31, 2020, 12:09 PM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर और जमवारामगढ़ इलाके में ऐसे सैकड़ों गरीब बेसहारा और मजदूर लोग रहते हैं, जिनके पास खान के लिये कुछ भी नहीं है. ऐसे में समाजसेवी और सामाजिक संस्थाएं इनके खाने-पीने की व्यवस्था कर रही है. बता दें कि नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से आमेर और जमवारामगढ़ क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांवों में गरीब और बेसहारा लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई.

ये पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

इस संकट की घड़ी में संस्थान की ओर से 230 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया. संस्थान की ओर से जयपुर जिले के इंद्रगढ़, भानपुर, बूज, आंधी, जुगलपुरा, अचरोल, कूकस, कुंडा, आमेर, आंधी, महंगी, दांतली, भावनी, रायसर, श्रीनगर, नीमला रामगढ़, कालवाड, कोलीवाडा बोराबंदा, डांगरवाड़ा, नीमला, सवाई माधोपुर सहित कई गांव में राशन वितरण किया गया है.

ये पढ़ें-LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई

लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए जो व्यक्ति जहां पर रहता है, उसे वहीं पर राशन देने की व्यवस्था की जा रही है. राशन और भोजन वितरण के साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे, केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. घर में रहकर ही कोरोना वायरस की जंग से जीता जा सकेगा. ऐसे में सभी आमजन सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details