राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: पर्यटन स्थल खुलने के साथ तेजपाल नागौरी जैसे सैकड़ों लोक कलाकारों को मिलेगी राहत - जयपुर पर्यटन व्यवसाय

2 जून से जयपुर में पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे. इसके चलते सोमवार को हवामहल, आमेर सहित तमाम पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई की गई. तो वहीं टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लोक नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया. टूरिस्ट प्लेस खोलने से शहर के वो लोक कलाकार भी राहत की सांस लेंगे, जिन्होंने इस लॉकडाउन में दो वक्त की बजाए एक वक्त ही रोटी ही नसीब हो पाई.

लोक कलाकार, जयपुर हवामहल, जयपुर पर्यटन स्थल
तेजपाल नागौरी जैसे सैकड़ों लोक कलाकारों को मिलेगी राहत

By

Published : Jun 1, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. पर्यटन स्थलों पर लोक नृत्य की प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों के चेहरे पर उस वक्त फिर मुस्कान लौटी, जब उन्होंने पर्यटन स्थल पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया और शायद एक अरसे बाद भरपेट खाना खाया.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते 71 दिन से जयपुर सहित प्रदेश भर के पर्यटन स्थल भी बंद कर दिए गए. ऐसे में जो लोक कलाकार इन पर्यटन स्थलों पर प्रस्तुतियां देकर दो वक्त के खाने का इंतजाम कर पाते थे, वो पूरी तरह बेरोजगार हो गए. ना तो सरकार ने इनकी सुध ली, और ना प्रशासन की ओर से उन तक कोई राहत सामग्री पहुंच पाई. जिसके चलते तेजपाल नागौरी और उन जैसे लोक कलाकारों के परिवार को दो वक्त की बजाएं एक वक्त की ही रोटी नसीब हो पाई.

तेजपाल नागौरी जैसे सैकड़ों लोक कलाकारों को मिलेगी राहत

बता दें, कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मॉन्यूमेंट खोलने से 1 दिन पहले लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान तेजपाल नागौरी ने बताया कि सोमवार को 2 महीने बाद वो घर से रोड पर निकलकर हवामहल तक पहुंचे. मानों घर में कोई खुशी का माहौल हो. उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में दो के बजाय एक वक्त का खाना खा पाए और सरकार ने भी सुध नहीं ली.

एक दो बार प्रशासन तक पहुंचे भी, लेकिन वहां भी उनकी तकलीफ को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वो लोक कलाकार हैं, ऐसे में रोड़ पर बैठ कर भीख नहीं मांग सकते. हालांकि, अब लॉकडाउन खुलने के बाद उनका काम एक बार फिर पटरी पर लौटेगा.

पढ़ेंःजोधपुर में कंटेनमेंट और बफर जोन को छोड़कर भीतरी इलाके में खुला बाजार, दुकानदारों को नियम फॉलो करने के सख्त आदेश

उधर, हवामहल सहित तमाम मॉन्यूमेंट्स में साफ सफाई और सैनिटाइज भी किया गया. इस संबंध में हवामहल अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया कि फिलहाल 2 सप्ताह तक यहां पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था रहेगी. वहीं, स्मारक के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एक स्थान पर पर्यटक इकट्ठे ना हो, और किसी वस्तु को हाथ ना लगाएं ये सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे और कुछ घंटों के अंतराल पर स्मारक को दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ेंःखान आवंटन मामले में पूर्व IAS सिंघवी ने किया सरेंडर, जमानत अर्जी पर सुनवाई कल

इसके साथ ही स्मारकों में पर्यटकों को घुमाने वाले गाइड्स के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत एक समय में केवल 5 से 6 पर्यटकों को प्रवेश कराया जाए और उसके कुछ समय बाद दूसरे समूह को प्रवेश दिया जाए. चूंकि कोरोना वैश्विक महामारी है, इन पर्यटन स्थलों में पहुंचने वाले कोई भी पर्यटक इस बीमारी से अनभिज्ञ नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details