जयपुर.वाहन चोरी और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 465 प्रकरण दर्ज कर 597 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी टीम ने गलता गेट सदर, सांगानेर सदर और शास्त्रीनगर इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी टीम ने कुख्यात वाहन चोर और मादक पदार्थ तस्कर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 ग्राम 365 मिलीग्राम स्मैक और एक कार बरामद की है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फैसल खान, मुस्तकीम आलम, मनीष सोलंकी, अजय चौधरी और अरुण को गिरफ्तार किया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा और एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम का गठन किया गया है. सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में गलता गेट, सदर और सांगानेर सदर क्षेत्र में मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने गलता गेट और सदर थाना इलाके में सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी मोहम्मद फैसल खान, मुस्तकीम आलम और मनीष सोलंकी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 36 ग्राम 385 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई. रोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक की छोटी-छोटी पैकिंग बनाकर ग्राहकों को बेचते हैं.