जयपुर.राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में स्थित गांधी पथ पर बुधवार को जमीनी विवाद के चलते दिनदहाड़े मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
दिनदहाड़े जयपुर के चित्रकूट में फायरिंग सूचना पर चित्रकूट थाना एसएचओ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. जांच करने पर सामने आया कि जमीनी विवाद के चलते करणी विहार इलाके का हिस्ट्रीशीटर बाला के गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: सब्जी मंडी में फायरिंग से दशहत, युवक घायल
एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है. दोनों पक्ष करणी विहार थाना इलाके के कच्ची बस्ती के रहने वाले हैं. इनका पहले जमीन लेन-देन को लेकर झगड़ा करणी विहार में आपस में हुआ था. हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे पक्ष पर चित्रकूट में फायरिंग करके घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है. वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.