जयपुर. अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में हथियारों से लैस बदमाशों ने कस्टडी से साथी अपराधी को छुड़ा कर ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. अलवर से आने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है, तो वहीं भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने इस प्रकार की घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण कांग्रेस सरकार में थाना जिला और एसपी के बिकने की प्रवृत्ति को माना है.
अब आहूजा ने भी मांगा सीएम गहलोत से इस्तीफा पढ़ें- अलवर के बहरोड़ से बदमाश को भगाने के मामले में सियासत, भाजपा नेताओं ने गहलोत से की इस्तीफे की मांग
पुलिस प्रशासन दोषी नहीं दोषी कांग्रेस हैं: आहूजा
ज्ञानदेव आहूजा के अनुसार सीएम अशोक गहलोत, गृह विभाग और वित्त विभाग छोड़कर बस केवल मुख्यमंत्री के तौर पर मॉनिटरिंग का काम ही करना चाहिए. उनको अब तक बड़े अपराधों को देखते हुए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 58% अपराध बढ़े हैं और उसमें 90 फीसदी अपराधों की वृद्धि अलवर जिले में हुई है. आहूजा ने कहा की इन तमाम घटनाक्रम के लिए पुलिस प्रशासन को दोष देना गलत होगा, क्योंकि इस व्यवस्था जिम्मेदार कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री हैं.
पढ़ें-बीस से अधिक बदमाशों ने थाने में 7 राउंड फायरिंग कर हवालात से साथी को लेकर फरार
कांग्रेस सरकार में थाने और पुलिस बेचने की प्रवृत्ति है जिम्मेदार: सुमन शर्मा
इस घटनाक्रम में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी प्रदेश के गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा यह घटनाक्रम गहलोत सरकार के गाल पर तमाचा है. उनके अनुसार जब जब मुख्यमंत्री गृह विभाग की समीक्षा करते हैं. उसके दूसरे दिन ही इस प्रकार की घटनाएं सामने आ जाती है. सुमन शर्मा ने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कांग्रेस सरकार में थाने, जिला और एसपी बिकते हैं. बिकने की प्रवृत्ति के कारण ही प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. शर्मा के अनुसार अब राजस्थान में जैसे पहले बिहार और यूपी में हालात हुआ करते थे वैसे ही हालात बन गए हैं.