चौमूं (जयपुर).जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.
राजधानी के हस्तेड़ा गांव के पास विजयनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. देर शाम को एक घर के पास लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद धू-धू कर ट्रांसफार्मर जलने लगा. जिसके बाद क्षेत्र में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. मामले की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढे़ं. संत्या मीणा गैंग के तीन शातिर बदमाश अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
जिस जगह पर ट्रांसफार्मर में आग लगी, वहां पास में ही दो कच्चे मकान था और मवेशी भी बंधे हुए थे. गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया. समय रहते दमकल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.