जयपुर.पिता ने सपनों को पंख दिए और सपने को हकीकत में बदलने की हिम्मत दी. ये कहना है फेमिना मिस इंडिया 2022 फर्स्ट (Femina Miss India 2022) रनरअप रही रूबल शेखावत का. हाल ही में रूबल ने पूरी दुनिया में जयपुर के नाम का परचम लहराया है. फर्स्ट रनरअप का ताज जीत रूबल शनिवार को जयपुर पहुंची. इस दौरान रूबल के मेंटर और एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर, डायरेक्टर गौरव गौड़ ने होमकमिंग सेरेमनी आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों से रूबल का स्वागत किया गया.
मिस आर्मी पब्लिक स्कूल के खिताब से अपनी जर्नी शुरू करने वाली रूबल शेखावत ने बताया कि परिवार ने उनके सपनों को पूरा करने में हमेशा साथ दिया. एक रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद उन्हें मॉडलिंग जैसी फील्ड में जाने दिया और सपोर्ट किया. साथ ही एक्टिंग में जाने के सपनों को भी मंजूरी दी. अपने जीवन के अगले कदम के बारे में रूबल ने बताया कि आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से वो हमेशा से आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी. मगर उन्हें मिस इंडिया जैसे प्लेटफार्म पर आने का मौका मिला और अब वो इस इंटरनेशनल मंच से समाज के लिए कुछ नैतिक कार्य करना चाहती हैं.