राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Femina Miss India 2022: फर्स्ट रनरअप रही रूबल शेखावत पहुंची जयपुर, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

फेमिन मिस इंडिया 2022 में फर्स्ट रनरअप रही रूबल शेखावत शनिवार को जयपुर (Rubal Shekhawat of Jaipur in Femina Miss India 2022) पहुंची. इस दौरान उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी और अनुभव को भी साझा किया.

Femina Miss India 2022
मिस इंडिया रनरअप रही रूबल शेखावत पहुंची होम टाउन जयपुर

By

Published : Jul 16, 2022, 9:31 PM IST

जयपुर.पिता ने सपनों को पंख दिए और सपने को हकीकत में बदलने की हिम्मत दी. ये कहना है फेमिना मिस इंडिया 2022 फर्स्ट (Femina Miss India 2022) रनरअप रही रूबल शेखावत का. हाल ही में रूबल ने पूरी दुनिया में जयपुर के नाम का परचम लहराया है. फर्स्ट रनरअप का ताज जीत रूबल शनिवार को जयपुर पहुंची. इस दौरान रूबल के मेंटर और एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर, डायरेक्टर गौरव गौड़ ने होमकमिंग सेरेमनी आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों से रूबल का स्वागत किया गया.

मिस आर्मी पब्लिक स्कूल के खिताब से अपनी जर्नी शुरू करने वाली रूबल शेखावत ने बताया कि परिवार ने उनके सपनों को पूरा करने में हमेशा साथ दिया. एक रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद उन्हें मॉडलिंग जैसी फील्ड में जाने दिया और सपोर्ट किया. साथ ही एक्टिंग में जाने के सपनों को भी मंजूरी दी. अपने जीवन के अगले कदम के बारे में रूबल ने बताया कि आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से वो हमेशा से आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी. मगर उन्हें मिस इंडिया जैसे प्लेटफार्म पर आने का मौका मिला और अब वो इस इंटरनेशनल मंच से समाज के लिए कुछ नैतिक कार्य करना चाहती हैं.

मिस इंडिया रनरअप रही रूबल शेखावत पहुंची होम टाउन जयपुर

पढ़ें. मिस इंडिया 2022 बनीं सिनी शेट्टी, राजस्थान की रुबल शेखावत बनीं पहली रनर अप

शुरुआती दौर के बारे में रूबल ने बताया कि वो आर्मी स्कूल से पास आउट हैं. उन्होंने पहली बार मिस आर्मी पब्लिक स्कूल का खिताब जीता था. वहीं से उन्हें मोटिवेशन मिला. इसके बाद कॉलेज में उन्होंने एलिट मिस राजस्थान 2018 में पार्टिसिपेट किया. जिसमें वो फर्स्ट रनरअप रही. तब उन्होंने मॉडलिंग फील्ड में आगे बढ़ने का सोच लिया. उन्होंने 2019 में भी मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया था, तब उनका सलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन इस बार उन्होंने पार्टिसिपेट भी किया और मुकाम भी हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details