जयपुर. सीकर रोड स्थित जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना को लेकर सोमवार को किसान आर या पार की स्थिति में जेडीए मुख्यालय पर वार्ता करने पहुंचेंगे. नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित होने के बाद जेडीए ने किसानों से वार्ता के लिए कमेटी का गठन किया था.
ये कमेटी नींदड़ आवासीय योजना के संबंध में किसान प्रतिनिधि मंडल, कृषकों, खातेदारों और हितधारियों से वार्ता करेगी. नींदड़ किसान प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई जमीन समाधि सत्याग्रह की शुरुआत करने वाले नगेंद्र सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि किसान अपनी जमीन समर्पित करने को तैयार है, लेकिन इस बैठक में किसानों के हितों की रक्षा में बनाए गए नए भूमि अधिग्रहण बिल से मुआवजा देने की मांग की जाएगी. साथ ही जेडीए का पक्ष भी सुना जाएगा.