राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नींदड़ आवासीय योजना को लेकर आज आर या पार, किसान प्रतिनिधि मंडल की जेडीए परिसर में बैठक

नींदड़ आवासीय योजना को लेकर किसान प्रतिनिधि मंडल की विभिन्न मांगों और प्रस्ताव के संबंध में विचार विमर्श के लिए सोमवार को जेडीए परिसर में बैठक होगी. जिसमें जेडीए की ओर से बनाई गई कमेटी के साथ-साथ सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहेंगे. ये बैठक दोपहर 3:00 बजे निर्धारित की गई है.

नींदड़ आवासीय योजना, nindar housing scheme
नींदड़ आवासीय योजना

By

Published : Jan 13, 2020, 11:41 AM IST

जयपुर. सीकर रोड स्थित जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना को लेकर सोमवार को किसान आर या पार की स्थिति में जेडीए मुख्यालय पर वार्ता करने पहुंचेंगे. नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित होने के बाद जेडीए ने किसानों से वार्ता के लिए कमेटी का गठन किया था.

नींदड़ आवासीय योजना को लेकर प्रतिनिधि मंडल की बैठक

ये कमेटी नींदड़ आवासीय योजना के संबंध में किसान प्रतिनिधि मंडल, कृषकों, खातेदारों और हितधारियों से वार्ता करेगी. नींदड़ किसान प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई जमीन समाधि सत्याग्रह की शुरुआत करने वाले नगेंद्र सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि किसान अपनी जमीन समर्पित करने को तैयार है, लेकिन इस बैठक में किसानों के हितों की रक्षा में बनाए गए नए भूमि अधिग्रहण बिल से मुआवजा देने की मांग की जाएगी. साथ ही जेडीए का पक्ष भी सुना जाएगा.

पढ़ें- कोटा : बर्थडे पार्टी के दौरान दो दोस्तों में कहासुनी खूनी खेल में बदली, चाकू के वार से कर दी हत्या

वहीं, इस वार्ता में मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया, कि इस वार्ता के जरिए जेडीए और किसानों का पक्ष सुनकर कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा. बता दें, कि जेडीए कमेटी में अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी गिरीश पाराशर, अतिरिक्त आयुक्त पीआरएन अवधेश सिंह, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी, संयुक्त निदेशक विधि अनंत कुमावत, एसटीपी ओ पी पारेख अतिरिक्त निदेशक देवेंद्र अरोड़ा, अधीक्षण अभियंता और जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. इसके अलावा जोन 12 के उपायुक्त मनीष फौजदार नोडल अधिकारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details