राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

जयपुर में ब्रांडेड शराब के नाम मार्केट में नकली शराब परोसी जा रही है. जिसका जयपुर CIU टीम ने पर्दाफाश किया है. जिसके तहत पुलिस और CIU ने नींदड स्थित जयरापुरा में दबिश देकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री काभंडाफोड़ किया है.

नकली शराब फैक्ट्री खबर, fake wine factory news
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Dec 1, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में बदमाश असली की आड़ में नकली वस्तुओं को खपाकर अपना कारोबार जमाने में लगे हुए हैं. इसी के तहत एक बार फिर जयपुर कमिश्नरेट की सीआईयू टीम और हरमाड़ा थाना पुलिस ने सयुंक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस और CIU ने नींदड स्थित जयरापुरा में दबिश देकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

वहीं पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में देशी और विदेशी नकली शराब के साथ शराब बनाने के सामान समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से 700 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडो के रैपर, ढक्कन, केमिकल और एसेंस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने तैयार नकली शराब के सैकड़ों कार्टून बरामद किए हैं. इस दौरान सीआईयू टीम ने नकली शराब बनाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार

वहीं गिरफ्तार शातिर आरोपी महेश मीणा और मानसिंह जाट है. आरोपी लंबे समय से नकली शराब बनाने के कारोबार से जुड़े हुए हैं. आरोपी इस शराब को राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में सप्लाई कर रहे थे. गिरोह का मुख्य सरगना मानसिंह है, जो कि हत्या समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details