जयपुर. प्रदेश में मौजूदा समय में कोविड-19 संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं. लेकिन पहली और दूसरी लहर के बाद अब विशेषज्ञ की ओर से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. जिसमें विशेषज्ञों कि ओर से बच्चों को लेकर खास चिंता व्यक्त की गई है. ऐसे में बच्चों से जुड़े अस्पतालों में सरकार की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के तहत ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल में आईसीयू के बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि बीते कुछ समय से जेके लोन अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
राजस्थान से ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से परिजन अपने बच्चों का इलाज करवाने जेके लोन अस्पताल आ रहे हैं. इससे अस्पताल में बेड और आईसीयू की कमी लगातार बनी रहती है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने 180 अतिरिक्त आईसीयू बेड अस्पताल के लिए स्वीकृत किए हैं.
पढ़ें.धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद