राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हुआ विस्तार - jaipur news

लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना- बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि बढ़ाई गई है. जिससे ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों तक आवश्यक सामान आसानी से पहुंचाया जा सके.

Expansion in Special Rail Service, स्पेशल रेल सेवा की संचालन, स्पेशल रेल सेवा के संचालन में विस्तार
स्पेशल रेल सेवा के संचालन में विस्तार

By

Published : May 3, 2020, 11:33 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:33 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. वहीं देश में 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. ऐसे में पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है.

बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 6 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेल पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये पढ़ें:नागौर रेलवे स्टेशन पर 43 दिन बाद चहल-पहल, झारखंड के 900 मजदूरों की स्पेशल ट्रेन से 'घर वापसी'

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00901 बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना पार्सल स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस की संचालन अवधि में अब विस्तार कर 4 मई, 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई और 14 मई तक बढ़ोतरी की गई है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00902 लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा लुधियाना की संचालन अवधि को विस्तारित कर 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 14 मई और 16 मई तक बढ़ोतरी की गई है.रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.

ये पढ़ें:कोटा: पौने 5 घंटे में ही रेलवे ने बिहार के बरौली भेज दी एक और ट्रेन, बेगूसराय जोन के बचे 1050 कोचिंग स्टूडेंट हुए रवाना

उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया जा रहा है. इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से नंबऱ भी जारी किए गए है. अजमेर के मुख्य पार्सल सुपरवाइजर का नंबर9928055650और सहायक वाणिज्य प्रबंधक का नंबर 9001196953 है. जयपुर के मुख्य पार्सल सुपरवाइजर का नंबर 9001199972 और सहायक वाणिज्य प्रबंधक का नंबर 9001199953 है.

Last Updated : May 24, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details