राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आबकारी विभाग ने की अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई, 7000 लीटर वॉश किया नष्ट - क्राइम न्यूज़

राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं. आबकारी विभाग की टीम ने आमेर और जमवारामगढ़ के विभिन्न गांवों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7000 लीटर वॉश अवैध नष्ट किया है. साथ ही आबकारी पुलिस ने मौके से 2 चालू भट्टी और 300 लीटर शराब बरामद की है.

Jaipur News, अवैध हथकढ़ शराब
जयपुर में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 28, 2020, 5:59 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं.पूरे प्रदेश में आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें:जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जयपुर जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7000 लीटर वॉश नष्ट किया है. इसके साथ ही अवैध हथकढ़ शराब की 8 भट्टियां भी नष्ट की गई है. आबकारी विभाग की टीम ने आमेर और जमवारामगढ़ के विभिन्न गांवों में शराब माफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है. आबकारी पुलिस ने मौके से 2 चालू भट्टी और 300 लीटर शराब बरामद की है.

पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

इसके साथ ही शराब बनाने के काम में आने वाले लोहे के ड्रम और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. कारवाई की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. आबकारी टीम ने भानपुर कला, बासना, काकरेल समेत विभिन्न गांवो में एक साथ दबिश देकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में वांछित स्थाई वारंटी अलीमुद्दीन उर्फ फारुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था.

दहशत फैलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
वहीं, सांगानेर इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में गणेश शर्मा, भवानी सिंह मीणा और मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सांगानेर थाना इलाके में प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात के उपयोग में लिया गया वाहन भी जब्त किया है।. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है सांगानेर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details