जयपुर. इस परीक्षा के साथ ही कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए भी ये परीक्षा करवाई गयी है. इस परीक्षा से छात्र-छात्रायें काफी काफी उत्साहित दिखें. परीक्षा के दौरान खास बात ये रही की परीक्षा के समय परीक्षा कक्ष में कोई भी इनविजिलेटर नहीं रहा. इनविजिलेटर सिर्फ पेपर देकर चले गए. ईटीवी भारत से बात करते हुए कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया की इस परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.
परीक्षा कुल 20 अंक की हुई जिसमें 11 प्रश्न पूछे गए. 5 प्रश्न बहुविकल्पीय थे तो वहीं, 5 अतिलघुत्तरात्मक और 1 प्रश्न लघुउतरात्मक रहा. बहुविकल्पीय प्रश्न एक एक अंक के थे तो वहीं अतिलघुत्तरात्मक प्रश्न 2-2 अंक के थे. जिनका उत्तर 15 से 20 शब्दों में देना था. वहीं लघुउतरात्मक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों में देना था, जो 5 अंक का था.