जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई इस बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर मंथन हुआ और सरकार को घेरने की रणनीति भी बनी. बैठक की शुरुआत दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देकर की गई और उसके बाद सरकार को घेरने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.
सदन में सरकार को घेरने की रणनीति... हर दिन तय होंगे सरकार को घेरने के मुद्दे, बनाई कमेटी...
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में एक कोर कमेटी बनाने का फैसला लिया गया, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ बैठकर उस दिन सदन में पेश किए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा कर उस दिन का मुद्दा तय करेगी. उसी मुद्दे पर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. इस कमेटी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही अन्य कुछ वरिष्ठ विधायकों को शामिल किया गया है.
इन मुद्दों पर घेरेंगे सरकार को...
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि सरकार अपना आधा कार्यकाल लगभग गुजार चुकी है, लेकिन पूर्व में की गई 70 फीसदी घोषणाओं पर भी अब तक अमल नहीं हो पाया है. ऐसे में मौजूदा बजट सत्र के दौरान सरकार विपक्षियों के साथ अपनों से भी घिरी नजर आएगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घिरेगी वह सीधे तौर पर जनता से जुड़े होंगे, क्योंकि मौजूदा सवा दो साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर विफल रही है.
पढ़ें :गोडावण संरक्षण को लेकर WII की विशेष टीम करेगी जैसलमेर का दौरा
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस...
बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश में बिजली, कानून-व्यवस्था और बिजली के बिलों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. खास तौर पर बैठक में तय किया गया कि इस सत्र के दौरान प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, संपूर्ण किसान कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता सहित तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे, जो सीधे तौर पर जनता से जुड़े हैं. वहीं, विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़ी मांगें सदन में बीजेपी के विधायक पुरजोर तरीके से उठाएंगे.
इसलिए नहीं आईं राजे...
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधू निहारिका गंभीर रूप से बीमार हैं, जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बार बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुईं. संभवत: बजट सत्र के दौरान भी हुए राजस्थान विधानसभा में कम ही नजर आएंगी.
बीजेपी विधायक दल में उठा राम मंदिर का मुद्दा...
बैठक बीजेपी विधायक दल की विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए थी, लेकिन इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान का भी जिक्र किया और पार्टी विधायकों द्वारा इसमें पूर्ण सहयोग करने की अपील भी की. चंद्रशेखर में संगठनात्मक रूप से भी अपना संबोधन दिया.
बीजेपी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं... बैठक में तय समय से लेट पहुंचे कई विधायक, कुछ रहे नदारद...
भाजपा विधायक दल की बैठक का समय सुबह 11:00 बजे था, लेकिन करीब एक दर्जन विधायक 15 से 30 मिनट तक देर से पहुंचे. वहीं, करीब एक दर्जन विधायकों की इस बैठक से नदारद रहे. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ कहते हैं कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए, उनकी पूर्व सूचना नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को उन्होंने दे दी थी. बैठक में देर से आने वाले नेताओं में विधायक धर्म नारायण जोशी, निर्मल कुमावत, रामलाल शर्मा सहित करीब एक दर्जन विधायकों के नाम शामिल हैं. राठौड़ के अनुसार इन विधायकों से पार्टी कुछ राशि पेनल्टी के रूप में भी लेती है, जो देर से आते हैं. यह जानकारी भी प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने दी.