जयपुर. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान उर्दू अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कवि और गीतकार प्रदीप की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में नागपुर के सुर संगम ग्रुप के कलाकारों ने प्रदीप के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और देशभक्ति का संदेश दिया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. साथ ही कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी सचिव विवेक बंसल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मंत्री रमेश मीणा, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान सहित अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी'...' दूर हटो ए दुनिया वालो, ये हिंदुस्तान हमारा है'...'तेरे द्वार खड़ा भगवान'..' चल चल रे नौजवान कहना मेरा मान'...' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की'... और 'आज के इस इंसान को क्या हो गया' के साथ ही 'दे दी हमें आजादी' सरीखे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.