जयपुर.प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम जयपुर में शुरू हुआ तो इस पर सियासत भी शुरू हो गई. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे अरुण चतुर्वेदी ने सरकार को चेता दिया कि यदि मीटर लगाना बंद नहीं किया तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी. वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोध करने वालों को यह भी जानकारी नहीं है कि स्मार्ट मीटर केंद्र की गाइडलाइन के तहत ही लगाए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीडी कल्ला ने ये भी कहा कि प्रदेश में बीजेपी केवल विपक्ष के नाते विरोध करती है, जबकि स्मार्ट मीटर लगाए जाने का निर्णय केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का है. मतलब सीधे तौर पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत ही सभी राज्यों में बिजली उपभोक्ताओं के यहां नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. अब यदि ये जानकारी विरोध करने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को नहीं है तो वो कम से कम इसकी जानकारी जुटा लें. कल्ला के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से ना तो उपभोक्ता को नुकसान है और ना किसी और को, बल्कि इसको लगाए जाने के बाद डिस्कॉम और बिजली उपभोक्ता दोनों को लाभ ही होगा.
पढ़ें-डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाने का भाजपा ने किया विरोध, चतुर्वेदी ने कहा- जनता को लूटने का षड्यंत्र
स्मार्ट मीटर लगाने पर डिस्कॉम को भारत सरकार दे रही अनुदान
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने यह भी कहा कि जिस स्मार्ट मीटर योजना को लेकर भाजपा विरोध कर रही है, उसी योजना के तहत हमें बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने पर केंद्र सरकार अनुदान दे रही है. कल्ला के अनुसार ना केवल राजस्थान बल्कि देश के सभी राज्यों में केंद्र सरकार की योजना के तहत ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इस स्मार्ट मीटर के कई फायदे हैं, जिसमें उपभोक्ता को अपने मोबाइल पर ही बिजली खपत लोड और बिल संबंधी कई जानकारियां मिल पाएगी. स्मार्ट मीटर लगाने से डिस्कॉम को भी फायदा है और बिजली उपभोक्ताओं को भी.