राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पर सियासी टकरार: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- स्वास्थ्य राज्य का विषय, गहलोत सरकार करे निशुल्क वैक्सीनेशन का एलान

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राजस्थान में ना केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेता भी चाहते हैं कि युवाओं को वैक्सीनेशन निशुल्क उपलब्ध हो. लेकिन, इसके वित्तीय भार को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है.

Rajendra Rathore Interview ,  Free Corona Vaccine to Youth
राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत

By

Published : Apr 22, 2021, 5:06 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग सियासी विवादों में है. गहलोत सरकार इसकी जिम्मेदारी जहां केंद्र की मोदी सरकार पर डाल रही है तो वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री और प्रतिपक्ष के मौजूदा उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने स्वास्थ्य को राज्य का विषय बताते हुए निशुल्क वैक्सीनेशन की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की बताई है.

राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निशुल्क वैक्सीनेशन मामले में चल रही सियासत से जुड़े सवालों का उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बेबाक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए सरकार अपने संसाधन खोलें, लेकिन प्रदेश सरकार इससे बच रही है. हमारे देश में फेडरल सिस्टम है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रिमंडल ने संविधान की शपथ ली है, ऐसे में अपने दायित्वों का निर्वहन प्रदेश सरकार को करना ही चाहिए.

केंद्र से करें बात निकलेगा रास्ता...

बुजुर्गों को केंद्र सरकार ने निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था करवाई, लेकिन अब युवाओं के मामले में केंद्र सरकार पीछे क्यों हट रही है, इस पर राठौड़ ने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है क्योंकि चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्यों का विषय होता है. प्रदेश सरकार की ही जिम्मेदारी होती है कि वह इस दिशा में काम करें.

वैक्सीनेशन की कीमत सिरम इंस्टीट्यूट केंद्र सरकार को तो 150 रुपए प्रति वैक्सीन देने की बात करता है लेकिन राज्यों को यही वैक्सीन ₹400 की दर से दी जाने की बात कही गई है ऐसे में क्या एक देश एक व्यक्ति एक कीमत नहीं होना चाहिए, इस पर राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से यदि वैक्सीनेशन की दरों में अंतर है तो इस विषय पर राज्य सरकार केंद्र से बात कर सकती है.

जनता को राहत देना प्रदेश सरकार का कर्तव्य है

उन्होंने कहा कि सिरम इंस्टीट्यूट एक अलग संस्थान है और दवा बनाने वाली कंपनी है, जिसकी अपनी नीति हो सकती है. लेकिन यदि राज्य इस विषय में केंद्र से बात करें तो इसको लेकर भी एक नीति बन सकती है. केंद्र के माथे ही सभी जिम्मेदारियां छोड़ देना ठीक नहीं है क्योंकि कुछ जिम्मेदारियां राज्यों को भी वहन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ऐसे भी हर राज्य करों की वसूली करता है और केंद्रीय करों में हिस्सा भी लेता है, ऐसे में अपनी जनता को राहत देना प्रदेश सरकार का कर्तव्य भी है.

राजस्थान सरकार क्यों हट रही पीछे...

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्यों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन करवाने का ऐलान कर चुकी है तो राजस्थान इस काम में पीछे क्यों हट रही है. प्रदेश सरकार को जन कल्याण के लिए अपने संसाधनों को जनता के हित में खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संसाधन सरकारों के निजी नहीं होते बल्कि जनता के होते हैं और उसका उपयोग भी जनता के लिए ही करना चाहिए.

ऑक्सीजन प्रबंधन में फेल गहलोत सरकार

राठौड़ के अनुसार प्रदेश की गहलोत सरकार हर मामले में तोहमत केंद्र सरकार पर लगाती है. जबकि यही गहलोत सरकार है जो पिछले दिनों केंद्र से वैक्सीन नहीं मिलने की बात भी कह रही थी. साथ ही यह भी कह रही थी कि देश में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाले राज्यों में राजस्थान सुमार है.

पढ़ें- युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

राजेंद्र राठौड़ के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के नेता दोहरी बात करते हैं लेकिन स्थिति यह है कि आज कोरोना वायरस के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार ऑक्सीजन प्रबंधन में भी फेल हो गई है. अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने से लोग मर रहे हैं, इससे ज्यादा शर्म वाली बात और कोई हो ही नहीं सकती.

गहलोत सरकार वैक्सीनेशन को लेकर कार्यकारी योजना बनाएं

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन हो इस मामले में अब तक केवल सियासत ही चल रही है. 1 मई से इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा, ऐसे में अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि राजस्थान में यह वैक्सीन निशुल्क लगेगी या नहीं. हालांकि, राठौड़ ने कहा कि इस मामले में गहलोत सरकार को कार्यकारी योजना बनाना चाहिए जो प्रदेश सरकार का नैतिक दायित्व है. वहीं कुछ मदद चाहिए तो वह केंद्र को भी पत्र लिख सकती है हम भी प्रदेश की वस्तु स्थिति से केंद्र को अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details