जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके अनुसार अब 10 नवंबर को प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
राजस्थान विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट (ulet) के संयोजक डॉ. जीएस राजपुरोहित ने आज एक संशोधित आदेश जारी किया है. इसके अनुसार एंट्रेस टेस्ट के ऑनलाइन फॉर्म 24 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. इसके बाद 25-26 अक्टूबर तक फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकता है. 25 से 29 अक्टूबर तक आवेदन की हार्ड कॉपी और दस्तावेज लॉ डिपार्टमेंट के कमरा नंबर 23 में जमा करवाने होंगे. एडमिट कार्ड 8 नवंबर से ऑनलाइन मिलेंगे. जबकि 10 नवंबर को सुबह 11 से 12:30 बजे तक लिखित परीक्षा होगी.