राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऊर्जा सचिव ने ली बिजली आपूर्ति की समीक्षा बैठक, 16 जिलों में रबी सीजन में दिन में 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति - Rajasthan Electricity Corporation

राजधानी जयपुर में गुरुवार को ऊर्जा सचिव ने बिजली आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि पहले चरण में प्रदेश के 16 जिलों में दिन में 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी.

Rajasthan Electricity Corporation,  Power supply review meeting
राजस्थान विद्युत निगम

By

Published : Oct 8, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. आगामी रबी फसल की सिंचाई के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए वादे के अनुरूप पहले चरण में प्रदेश के 16 जिलों में दिन में 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव और डिस्कॉम सीएमडी अजिताभ शर्मा ने दी. गुरुवार को शर्मा ने विद्युत भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रबी फसल की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली.

इस दौरान रबी सीजन में प्रदेश के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति के संबंध में किए जा रहे कामों की समीक्षा की गई. साथ ही पिछले साल के कार्य की भी समीक्षा करते हुए सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. अजिताभ शर्मा ने कहा कि जो कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूरा करवाएं ताकि रबी सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लॉक में बिना ट्रिपिंग के निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके.

पढ़ें-बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित

साथ ही राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में दिन में 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति के लिए सिस्टम को मजबूत करने, ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए पावर ट्रांसफार्मर लगाने, 33kv के नए जीएसएस के निर्माण की स्थिति, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, लाइनों की मरम्मत का कार्य, 132 और 220 केवी जीएसएस से संबंधित प्रकरणों सहित अब तक पूर्ण किए गए और किए जा रहे कार्यों की डिस्कॉमवार समीक्षा की गई.

इस दौरान जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष जयपुर डिस्कॉम में रबी सीजन में बिजली आपूर्ति ठीक रही और कहीं पर भी ओवरलोडिंग की समस्या नहीं रही. साथ ही आगामी रबी सीजन के लिए भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके अतिरिक्त जयपुर डिस्कॉम के 4 जिलों में दिन में 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कर ली गई है.

शर्मा ने बताया कि किसान सिंगल फेज सप्लाई से मोटर चला रहा है, जिसे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है. इसके लिए उनसे समझाइश की कार्रवाई की जा रही है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार का आंदोलन आदि नहीं होना चाहिए.

पहले चरण में इन 16 जिलों के किसानों को मिलेगी दिन में बिजली

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणा के अनुसार प्रथम चरण में प्रदेश के 16 जिलों में किसानों को आगामी रबी सीजन में फसल की सिंचाई के लिए दिन के दो ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए तीनों डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है. इनमे कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर, अजमेर, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details